दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैंने Computer Shortcut Keys Ctrl A to Z के बारे में बताया है ये ऐसे Shortcut Keys है जो हर किसी को जानना ही चाहिए । आपको पता है कंप्यूटर आज के टाइम पर कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ।
अगर आप कहीं भी नौकरी के लिए जाते हैं या अपना खुद का भी बिजनेस करते हैं तो वहां पर कंप्यूटर की जरूरत लग सकती है तो इन की वर्ड्स को जरूर देख लें और कोशिश करें कि प्रैक्टिकल करके भी इसको देख ले जिससे अच्छी तरीके से आप इन्हें याद रख सके।
You May Also Like These Post
- Kriya ke kitne bhed hote hain (क्रिया के भेद)
- Visheshan ke kitne bhed hote hain
- Sarvanam ke Bhed : परिभाषा, भेद, उदाहरण, वाक्य, शब्द
Computer Shortcut Keys Ctrl A to Z
Ctrl + A:- Select All
Ctrl + B:- Bold
Ctrl + C:- Copy
Ctrl + D:- Font
Ctrl + E:- Center
Ctrl + F:- Find
Ctrl + G:- Go to
Ctrl + I:- italic
Ctrl + J:- Justified
Ctrl + K:- Hyperlink
Ctrl + L:- Left Alignmemt
Ctrl + M:- Move
Also read:- Computer Related Full form
Ctrl + N:- New File
Ctrl + O:- Open File
Ctrl + P:- Print
Ctrl + Q:- Close
Ctrl + R:- Reload/ Right Alignment
Ctrl + S:- Save
Ctrl + U:- Underline
Ctrl + V:- Paste
Ctrl + X:- Cut
Ctrl + Y:- Re Do
Ctrl + Z:- Un Do
Function Key
F1:- किसी भी विंडो प्रोग्राम में यूनिवर्सल हेल्प के लिए
F2:- इसका प्रयोग किसी फाइल के नाम को रीनेम करने के लिए किया जाता है
F3:- इसका प्रयोग सर्च कमांड ओपन करने के लिए किया जाता है
F4:- Alt+F4 का प्रयोग करके विंडो क्लोज कर सकते हैं
F5:- इसका प्रयोग करके आसानी से अपने कंप्यूटर को रिफ्रेश कर सकते हैं
F12:- किसी भी फाइल को Save As करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है
Other Important Short Keys
Window + R:- Window Key के साथ R दबाने से रन कमांड खोल सकते हैं ।
Ctrl + Alt + Delete:- इन तीनों बटन को एक साथ दबाने से कई सारे कार्य किए जा सकते हैं, जैसे कि
रीस्टार्ट शट डाउन लॉग ऑफ टास्कबार और स्लिप इत्यादि । कंप्यूटर हैंग होने की स्थिति में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है ।
Shift + Tab:- जिस तरह से Tab का प्रयोग करके आगे जाते हैं, उसी प्रकार Shift + Tab का प्रयोग करके पीछे जा सकते हैं।