दोस्तों एक दुसरे का देख के बहुत सारे लोग अपना ब्लॉग शुरू करते है, सिर्फ ये समझ के अब वो भी बाकी लोगों की तरह लाखों कमायेंगे।
जब कोई ऐसा समझ कर ब्लॉग शुरू करता है और 2-3 महीने तक कोई इनकम नहीं आती तो गिवअप कर देता है।
नमस्कार मेरा नाम है सुभाष चौधरी और मैं पिछले 4 सालों से ब्लॉग्गिंग और डिजिटल मार्केटिंग कर रहा हूँ, और आज मैं इस पोस्ट के द्वारा के आप को बताऊंगा की किस तरह से आप ब्लॉग्गिंग में सफलता पा सकते हैं।
ब्लॉग्गिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा कोई भी इंसान जो थोड़ा बहुत कंप्यूटर के बारे में जानता है, वो ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकता है।
अगर आप ब्लॉग्गिंग में करियर बनाना चाहते है, तो क्या करें और क्या न करें ये जानना बहुत ही जरूरी है। तो सबसे पहले देखते हैं
क्या करें —
Table of Contents
1- बेस्ट नीच चुने
आपको ब्लॉग्गिंग नीच किसी से इंस्पायर होकर या किसी को देखकर, या कहने पर नहीं चुनना है, आप वो नीच चुनें जिसमे आप परफेक्ट हों।
Exm 1- अगर पिछले 3-4 सालों से सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो उसमे आप परफेक्ट हैं, तो आप नौकरी की तैयारी के रिलेटेड नीच चुन सकते हैं।
Exm 2- अगर आप तमाम अलग अलग तरीके की डिश बना सकते हैं तो शायद आप परफेक्ट हैं, थोड़ी और मेहनत करके आप इसमें महारथ हासिल कर सकते हैं।
Exm 3- अगर आप पिछले कई सालों से किसी एक प्रकार की नौकरी में लगे हैं, जैसे की फाइनेंस या सेल्स तो आप उसमे परफेक्ट हैं।
इस तरह ऊपर के exmaplex को देख कर आप समझ सकते हैं की ब्लॉग उसी पर लिखें जिसमे आप अपने को परफेक्ट फील करते हों, किसी और देख कर करंगे तो एक समय के बाद आप के पास कोई टॉपिक नहीं होगा लिखने को फिर आप को किसी ब्लॉग से कंटेंट copy करना पड़ेगा, और ऐसे ही लोग एक समय के बाद गिवअप कर देते हैं।
2- डोमेन नेम
आपके ब्लॉग से मिलताजुलता डोमेन नाम आपको लेना है, जिसे आसानी से याद रखा जा सके और छोटा डोमेन नाम लेने की कोशिश करें।
3- होस्टिंग
अच्छी और फ़ास्ट होस्टिंग प्लान लें स्टार्टिंग में सस्ते केचक्कर में न पड़ें।
4- ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म
अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर ही बनायें क्योंकि इसमें आपको ज्यादा ऑप्शन्स मिलते हैं और प्लगिन्स की मदद से आप इसको और अच्छा कर सकते हैं।
5- कीवर्ड रिसर्च
पोस्ट को पब्लिश करने के लिए जल्दबाजी न करें, बल्कि बेहतर कीवर्ड खोजने की कोशिश करें, स्टार्टिंग में लॉन्ग कीवर्ड का प्रयोग करें, जिसकी कीवर्ड डिफिकल्टी ३ से ज्यादा न हो, ऐसे कीवर्ड आसानी से रैंक हो जाते हैं और आपको आसानी से ट्रैफिक मिलना शुरू हो जायेगा।
६- रेगुलर पोस्ट
पोस्ट रेगुलर लिखते रहिये, सप्ताह में कम से कम ३ पोस्ट जरूर लिखें।
7- पोस्ट लेंथ
नंबर ऑफ़ पोस्ट भले ही कम लिखिए लेकिन हर एक पोस्ट कम से कम ७०० शब्द का जरूर लिखें, बड़े पोस्ट आपको रैंक होने में मददगार शाबित होंगे।
8- एवरग्रीन पोस्ट लिखें
ज्यादातर कोशिश करिये की ऐसा पोस्ट लिखें जिसमे सालों तक कोई बदलाव न हो ऐसे पोस्ट आगे चल के आपके ब्लॉग को आगे बढ़ने में मदद करेंगे।
9- शब्रता रखें
ऐसा सोच के ब्लॉग शुरू न करें की कल से ही आप कमाने लग जायँगे, धैर्यता पूर्वक पोस्ट लिखते रहिये।
क्या न करें:-
१- ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लाने के लिए बहुत ज्यादा लोगों को खुद से शेयर मत करिये बल्कि आर्गेनिक ट्रैफिक लाने की कोशिश करिये।
२- जल्दी ट्रैफिक पाने के चक्कर में स्पैम स्कोर न बढ़ाएं।
३- दुसरे के ब्लॉग से कंटेंट कॉपी न करें।
४- सिर्फ पैसे कमाने के चक्कर में न पड़ें, आराम से सिर्फ काम करते रहिये
दोस्तों उम्मीद करता हूँ How to Become A Successful Blogger in Hindi पोस्ट आपको अच्छी लगी इसे शेयर करना न भूलें।