दोस्तों आज के इस पोस्ट Science Gk in Hindi For Railway में मैंने ये ऐसे प्रश्नो का संग्रह है, जो रेलवे exams में बहुत बार पुछा जा चुका है और आगे भी पूछे जाने की उम्मीद है।
You May Also Like These Post
- Kriya ke kitne bhed hote hain (क्रिया के भेद)
- Visheshan ke kitne bhed hote hain
- Sarvanam ke Bhed : परिभाषा, भेद, उदाहरण, वाक्य, शब्द
Science Gk in Hindi For Railway
1- साधारण बातचीत में ध्वनि की तीव्रता कितनी होती है? 30 से 40 डेसीबल
2- मनुष्य में लिंग निर्धारण किस पर निर्भर करता है? पुरुष के क्रोमोसोम पर
3- मधुमेह रोग किसकी कमी से होता है? इंसुलिन की कमी से
4- जल का पीएच मान कितना होता है? 7.4
5- सेकंड लोलक का आवर्तकाल कितना होता है? 2 सेकंड
6- जीन परिवर्तन किस में होता है? DNA
7- डिहाइड्रेशन किसकी कमी से होता है? पानी की कमी से
8- सीने की हड्डी को किस नाम से जाना जाता है? उरोस्थि नाम से
9- नींबू में कौन सा अम्ल पाया जाता है? सिट्रिक अम्ल
10- दूर की वस्तु को देखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? टेलिस्कोप का
11- क्षार लाल लिटमस किस रंग में बदल देता है? नीले रंग में
12- सबसे शुद्धतम लोहा कौन सा होता है? पिटवा लोहा
13- सबसे बड़ा तारामंडल कौन सा है? सैंटोरस
14- राइजोबियम जीवाणु कहां पाए जाते हैं? दलहन के जड़ में
15- रक्त कैसा विलयन है? छारीय
16- रक्त का थक्का जमाने में कौन मदद करता है? प्लेटलेट्स
17- सोलर सेल किससे बना होता है? सिलिकॉन और जर्मेनियम से
18- दांत का चिकित्सक कौन सा दर्पण प्रयोग करता है? अवतल दर्पण
19- अष्टभुजाकार प्रिज्म में कितने फलक होते हैं? 10 फलक
20- सोनार का प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है? समुद्र में डूबी वस्तुओं का पता लगाने के लिए
Also Read:- Geography GK Question and Answer
21- रॉबर्ट कोच किसकी खोज के लिए जाने जाते हैं? हैजा के टीका के लिए
22- श्वसन की क्रिया कहां पर संपन्न होती है? माइटोकॉन्ड्रिया में
23- सिनेबार किसका अयस्क है? पारा का
24- टैनिक अम्ल किस पेय पदार्थ में पाया जाता है? चाय में
25- सबसे लंबा गुणसूत्र किसमें पाया जाता है? ट्राइलियम में
26- सबसे अधिक उपग्रहो वाला ग्रह कौन सा है? बृहस्पति
27- फोटोग्राफी में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है? सिल्वर ब्रोमाइड का
29- केंचुए में कितनी आंखें पाई जाती हैं? एक भी नहीं
30- हृदय का फैलना क्या कहलाता है? डायस्टोल
31- लैंगर हैंस द्वीप शरीर के किस हिस्से में पाया जाता है? अग्नाशय में
32- प्लांक किस सिद्धांत के लिए प्रसिद्ध है? क्वांटम सिद्धांत
33- आदर्श गैस की ऊर्जा किस पर निर्भर करती है? तापमान पर
34- जंग किसका उदाहरण है? योगिक का
35- हड्डियों में फास्फोरस की मात्रा कितनी होती है? 8%
36- जंग लगने पर लोहे के भार में क्या प्रभाव पड़ता है? भार बढ़ जाता है
37- फिटकरी में कौन सा अम्ल पाया जाता है? नाइट्रिक अम्ल
You Must to Know These Full forms.
38- प्याज में गंध किसके कारण आता है? एलाइल के कारण
39- आम का वैज्ञानिक नाम क्या है? मांगिफेरा इंडिका
40- दूध से क्रीम निकालने पर उसके घनत्व में क्या प्रभाव पड़ता है? घनत्व बढ़ जाता है
41- कंडेला किसका मात्रक है? ज्योति तीव्रता का
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Science Gk in Hindi For Railway पोस्ट अच्छी लगी होगी प्लीज इसको अपने दोस्तों को भी शेयर करिये।