दोस्तों आज के इस पोस्ट Top 50 GK Questions with Answers for Competitive exams in Hindi 2019 में मैंने बहुत ही चुनिंदा सवालों का संग्रह लाया हूँ जो की बहुत सारे परीक्षाओं में पूछा जा चूका है और आगे भी पूछे जाने की उम्मीद है ।
मैं उम्मीद करता हूँ इसमें से बहुत सारे प्रश्नों के जवाब आप को पहले से पता होंगे ।
Top 50 GK Questions with Answers for Competitive exams in Hindi 2019
1- विश्व टीबी दिवस कब मनाया जाता है? 24 मार्च
2- विश्व बैंक का हेड क्वार्टर कहाँ पर है? वाशिंगटन डीसी
3- दूध का पीएच मान कितना है? 6.7
4- दिल्ली एजुकेशन मिनिस्टर कौन है? मनीष सिसोडिया
5- अटल बिहारी बाजपेयी की मृत्यु कब हुई थी? 16 अगस्त 2018
6- अनुच्छेद 324 किससे सम्बंधित है? चुनाव विभाग से
7- कौन सा तारा सबसे ज्यादा चमकदार होता है? डॉग स्टार
8- पौधों की सबसे बड़ी कोशिका कौन सी होती है? एक्टिबुलेरिया
9- राज्यसभा सदस्य की उम्र आयु कम कितनी होनी चाहिए? 30 वर्ष
10- राष्ट्रमंडल सबसे पहले किस देश में खेला गया था? कनाडा
11- किस जानवर के दांत नहीं होते? कछुआ
12- CHO का क्रियात्मक समूह क्या है? एल्डिहाइड
13- सबसे ज्यादा लोकसभा सीट किस राज्य में है? उत्तर प्रदेश में
14- जल दिवस कब मनाया जाता है? 22 मार्च
15- प्रेम मंदिर किस राज्य में है? उत्तर प्रदेश में
16- अनुच्छेद 24 किससे सम्बंधित है? बाल मजदूरी से
17- टीबी शरीर के किस हिस्से को प्रभावित करती है? फेफड़े को
18- ब्लड का ph कितना है? 7.4
19- पेरू की राजधानी क्या है? लिम्मा
20- सबसे अधिक आयनीकरण वाला तत्त्व कौन सा है? हीलीयम
Also, read these Topics
- Most Important Full Forms
- Geography GK Question and Answer In Hindi Part-1|भूगोल प्रश्नोत्तरी भाग-1
- Computer GK in Hindi कप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न
- Computer Related Most Important Full Form
- Top 100 most expected General Science Question | Railways Group D | RRB
21- सबसे ज्यादा सिट्रिक अम्ल किस्मे पाया जाता है? निम्बू में
22- एक्यूपंचर क्या है? उपचार का एक रूप
23- कांच का हरा रंग किस कारण से होता है? क्रोमियम के कारण
24- कोयले के सबसे ख़राब प्रजाति कौन सी है? पीट कोयला
25- लैंगरहैंस द्वीप शरीर के किस हिस्से में पाया जाता है? अग्नाशय में
26- भारत का पहला लोकपाल कौन है? पीसी घोष
27- जल का आपेक्षिक घनत्व किससे मापा जाता है? हाइड्रोमीटर से
28- रेडियो एक्टिविटी का मात्रक क्या है? क्यूरी
29- 2023 का क्रिकेट विश्वकप कहाँ पर खेला जायेगा ? भारत में
30- स्टेट ऑफ़ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है? 182 मीटर
31- नोकिआ के CEO कौन है? राजीव सुरी
32- पियूष ग्रंथि शरीर के हिस्से में पायी जाती है? दिमाग में
33- कौन सी ग्रंथि बुढ़ापे में गायब हो चुकी होती है? थाइमस ग्रंथि
34- अटल पेंशन योजना कब शुरू हुई? 2015 में
33- मोटर साइकिल के अविष्कारक कौन हैं? जी डैमलर
34- रसायन विज्ञानं के जनक के रुप में किसको जाना जाता है? लाविजियर को
35- बांग्लादेश की संसद को किस नाम से जाना जाता है? जातीय संसद
36- लाल झंडा किसका प्रतिक है? क्रांति या खतरे का
37- दिलवाड़ा का जैन मंदिर किसके द्वारा बनवाया गया था? विमल शाह के द्वारा
38- FAX का फुल फॉर्म क्या है? far away xerox
39- इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय पत्रिका कौन सी थी? इंडिया टुडे
40- डेंड्रोलॉजी जीव विज्ञानं के किस शाखा से सम्बंधित है? वृक्षों एवं झाड़ियों के अध्ययन से
41- तारककाय की खोज किसने की थी? बोबेरी ने
42- क्रोनोमेटेर उपकरण किस उपयोग में लाया जाता है? yah जलयानों पर सही समय का पता लगाने के लिए प्रयोग होता है
43- क्या अविश्वास प्रस्ताव संवैधानिक है? नहीं
44- प्राक्कलन समिति में कितने सदस्य होते हैं? 30
41- गंगा को राष्ट्रीय नदी कब घोषित किया गया? 2008 में
42- मनुष्य का हाथ किस श्रेणी का उत्तोलक है? तीसरी श्रेणी का
43- अष्टमुदी झील किस राज्य में है? केरल में
44- चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध के समय गवर्नर जनरल कौन था? लार्ड वेलेजली
45- ह्वेंनसांग किसके शासन काल के समय भारत आया था? हर्षवर्धन के
46- कांडला बंदरगाह किस राज्य में है? गुजरात में
47- एकमात्र क्षुद्र गृह कौन सा है जिसे नंगी आँखों से देखा जा सकता है? फोर वेस्टा
48- सबसे कम मतदाता वाला क्षत्र कौन सा है? लक्षद्वीप
49- लोकसभा अबतक कितनी बार भांग हो चूका है? 8 बार
50- आभूषण बनाने के लिए कितने कैरट सोने का प्रयोग किया जाता है? 22 कैरट का
दोस्तों पढाई के साथ साथ आपको रोज़ एक ऑनलाइन टेस्ट जरूर देना चाहिए जिससे आपकी अच्छी रणनीति बन पायेगी और आप परीक्षा को क्रैक कर पाएंगे ।
इस लिंक पर क्लिक करके ये टेस्ट जरूर दें इसमें आप साई तरीके से अपने कमजोर और मजबूत भाग के बारे में सही से अंदाजा लगा पाएंगे।
Final Words
उम्मीद करता हूँ पोस्ट अच्छी लगी होगी, इसको अपने दोस्तों को भी शेयर करिये जिससे उनको भी कुछ नया सीखने का मौका मिले।